सोजत रोड: अजय कुमार जोशी। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री काया पलट जन सेवा समिति जोधपुर द्वारा रामनवमी मेले मै आने वाले राम भक्तो के लिए ठंडी छाछ की व्यवस्था की गयी और समिति द्वारा काफी झाकियो को संस्था द्वारा सम्मान पत्र और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री काया पलट जन सेवा समिति अध्यक्ष आनंद दवे को प्रभु श्री राम का स्मृति चिन्ह राम लला का मोमेंटो भेंट किया इस अवसर पर आनंद दवे , नवीन सेन , विशाल वैष्णव, जयेश चौहान , जय किशन , विशाल वैष्णव , नंदू चौहान , सुमित चौहान , देवेंद्र सेन, ऋषि प्रजापत , नरेंद्र गहलोत , रोशन बोहरा , हिमांशु ओझा आदि सभी उपस्थित थे सभी ने शानदार कार्यक्रम के लिए विश्व हिंदू परिषद का धन्यवाद दिया।










