सोजत: अजय कुमार जोशी। स्थानीय उपखंड कार्यालय के बाहार साटिया साहूकार समाज के 10-12 परिवार के लोगों द्वारा धरना देकर उपखंड प्रशासन को ज्ञापन देकर उन्हें उनके अस्थाई डेरे जोधपुरिया गेट नदी के बाहर सुरक्षित स्थान से बल पूर्वक हटाने का हवाला देकर विरोध प्रकट किया गया है। साटिया साहूकार परिवार के हंजा,दाकू,हस्तु,अनीता, आजाद, मादाराम, हरिराम, लालूराम, कालूराम,आकाश, मालाराम आदि ने बताया कि वे घुमन्तू परिवार हैं तथा पीढीयों से उनके पुरखे इसी तरह से जीवन निर्वाह करते आए हैं मंगलवार को नगरपालिका कर्मी पुलिस जाब्ते के साथ उनके डेरे पर पहुंचे तथा प्रचंड गर्मी में तीन बजें उन्हें बलपूर्वक घर बदर कर दिया तथा बुजुर्ग महिलाओं एवं परिवार की लड़कियों के साथ धक्का मुक्की एवं अभद्र व्यवहार किया जबकि वास्तविकत अतिक्रमण तो प्रभावशाली व्यक्तियों एवं सोजत बाजार में क ई स्थानों पर हो रखा है डबल इंजन की सरकार की साख को तीसरा इंजन खराब करनें पर तुला हुआ हैं।अब जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता वे धरनें पर बैठे रहेंगे।
यह कहा सोजत नगर पालिका प्रशासन ने: – कुछ परिवारों द्वारा नदी में अतिक्रमण किया गया जिन्हें हटाया गया है किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया गया है।
इनका क्या कहना: – 1. गरीब परिवार अपनी पुरखों की परंपरा के अनुरूप अस्थाई डेरे में रह रहें थे दिन भर बेचारे मजदूरी करतें इनके बच्चों के लिए ना कोई स्कूल हैं और ना कोई अन्य व्यवस्था बीपीएल के असली हकदार परिवारों को पालिका प्रशासन द्वारा बल पूर्वक दरबदर करना निंदनीय है। – कैलाश दवे शिवसेना संभाग उप प्रमुख शिन्दे।
2. नदी में अतिक्रमण हटाने के लिए शांति पूर्वक कार्यवाही की गई है। – पुरषोतम लाल पंवार नगर पालिका सोजत ईओ ।










