*गर्मी में बेजुबान पक्षियों की मदद के लिए ब्लॉक स्तर पर “परिंडा अभियान” का शानदार शुभारंभ, समुदाय ने दिखाई एकजुटता*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: अजय कुमार जोशी।

आज, गर्मी के प्रचंड तापमान से जूझ रहे पक्षियों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीनावास से ब्लॉक स्तर “परिंडा अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बेजुबान पक्षियों को गर्मी में पानी उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।
अभियान का शुभारंभ तहसील स्तर के अधिकारियों, शिक्षकों और ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से हुआ। उपखंड अधिकारी श्रीमान मांसीगा राम , ब्लॉक विकास अधिकारी श्रीमान सुरेश कविया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान दलपत सिंह , एसीबीओ श्रीमान मोहम्मद ऱफ़ीक, सी. डी.पी. ओ. प्रधानाचार्य सुश्री सुनीता सान्दू एवं समस्त स्कूल स्टाफ और स्थानीय ग्रामवासियों ने इस नेक कार्य में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पक्षियों के लिए परिंडे (पानी के बर्तन) लगाने और नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कहा, “भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी और दाना उपलब्ध कराना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह अभियान न केवल पक्षियों की जान बचाएगा, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।” ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर भी परिंडे लगाएं, ताकि अधिक से अधिक पक्षियों को राहत मिल सके।राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने स्कूल परिसर में परिंडे लगाने के साथ-साथ छात्रों को भी इस पहल से जोड़ा। छात्रों ने उत्साह से भाग लिया और पक्षियों के लिए पानी के बर्तन सजाने में मदद की। ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पुण्य कार्य है, जो प्रकृति और मानवता दोनों के लिए लाभकारी है।अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर परिंडे और सकोरे लगाए गए, जिनकी नियमित निगरानी और पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय समुदाय और स्कूल विद्यार्थी ग्रामवासी एवं स्टाफ को सौंपी गई है। इस पहल से न केवल पक्षियों को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी मजबूती मिलेगी।इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन और समुदाय के बीच हुई इस एकजुटता को स्थानीय लोगों ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की बात कही। गर्मी के इस कठिन समय में यह पहल एक मिसाल कायम कर रही है, जहां मानवता और प्रकृति का संगम देखने को मिल रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा विद्यालय के अन्य स्टाफ चंद्रकला राजपूत, हेमाराम सीरवी मनोज जोशी अमित शर्मा ज्योति आशिया सतीश गहलोत वीरेंद्र पंचारिया एवं समस्त स्टाफ के साथ ग्रामवासी दीपक प्रजापत,शिवलाल सैन , पूसाराम , हस्तीमल भायल , छैलाराम भायल, भुण्डाराम खंडाला एवं समस्त समाजसेवी एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें