जोधपुर। गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि आज दिनांक 20 दिसंबर को 2025 को गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर और जीत मेडिकल कॉलेज एव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण का
शिविर शोभावतो की ढाणी स्थित गोपाल बाल वाटिका स्कूल में किया गया कार्यक्रम में 272 लोग लाभान्वित हुए और 28 लोगों का लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया कार्यक्रम में डॉ विनीत आशीष, डॉ रवि चौधरी, पंकज शर्मा, भारत मेहरा, ने अपनी सेवाएं दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर अरोड़ा,शिवलाल पंवार, ललिता वर्मा,उषा सोनी, राजेश सोनी, अनीता परिहार, रेखा वर्मा, कमल भाटी, धनराज गुणपाल,देवीलाल छडिया, कालू सिंह शोभावत, बाबूलाल गोयल, राकेश भाटी सीमा भाटी, लक्ष्मी शेखावत, मीनाक्षी गोड,जेबून बानो, संजना महेश्वरी,सुनीता माथुर,सीमा बोराणा,यशोदा देवड़ा,संतोष कच्छावाह, हेमलता बाथम,अंजलि वैष्णव,लायन शशि बाहेती, लायन उमा गर्ग, लायन अरुणा मोदी, लायन दमयंती अग्रवाल,चंदन पंवार, पंडित भूपेंद्रजी ,अशोक सिंह, हेमंत पंवार , अर्जून,धर्मेंद्र सिंह,श्रीमती सुंदर पवार, प्रेमलता नाथ वह अन्य गणमान्य उपस्थित थे










