जोधपुर। नीली नगरी जोधपुर के आंगन में आगामी 25 दिसंबर को सुरों का अनूठा संगम होने जा रहा है। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्वर लहर’ के पोस्टर और बैनर का भव्य विमोचन शनिवार को किया गया। अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था (पुष्कर), आरोग्य भवन और श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज (जोधपुर) के सांझे प्रयासों से आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समाज की प्रतिभाओं को एक नया मंच प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया पोस्टर विमोचन, तैयारियों का हुआ आगाज:
समाज के प्रवक्ता नरेंद्र राज बोहरा के अनुसार, बैनर विमोचन कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संकल्प लिया गया। विमोचन समारोह में पूर्व अध्यक्ष चिरंजी लाल दवे, कमल ठाकुर, कैलाश श्रीमाली, सुनील त्रिवेदी, एस.आर.व्यास, डॉ. अश्विनी श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और महिला शक्ति उपस्थित रही।
बॉलीवुड की धुनों पर थिरकेगा मारवाड़ इंटरनेशनल क्लब:
कार्यक्रम संयोजक एवं डीटीओ राजेन्द्र दवे ने बताया कि 25 दिसंबर को सायं 6:00 बजे से मारवाड़ इंटरनेशनल क्लब (पॉलिटेक्निक कॉलेज) का मंच ऐतिहासिक होगा। इस महाकुंभ में मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, रतलाम, उदयपुर और बीकानेर जैसे महानगरों से समाज की चुनिंदा प्रतिभाएं शिरकत करेंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार होंगे, जो अपनी मौजूदगी और धुनों से इस शाम को यादगार बनाएंगे।
प्रतिभाओं का होगा सम्मान:
संयोजक दवे ने बताया कि ‘स्वर लहर’ कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। देश के कोने-कोने से आने वाली प्रतिभाएं अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगी। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
विमोचन अवसर पर ये रहे उपस्थित:
बैनर विमोचन के दौरान पंडित घनश्याम द्विवेदी, ओमप्रकाश व्यास, ओमप्रकाश बोहरा, रवि श्रीमाली, नरेंद्र त्रिवेदी, नरेंद्र ओझा, रवि कुमार दवे, शारदा श्रीमाली, संगीता दवे, संतोष दवे और राजकुमारी दवे सहित समाज के कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का विवरण:-

आयोजन:- राष्ट्रीय सांस्कृतिक संध्या ‘स्वर लहर’। दिनांक व समय:- 25 दिसम्बर, सायं 6:00 बजे से। स्थान:- मारवाड़ इंटरनेशनल क्लब, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जोधपुरविशेष: देशभर के गायक कलाकार और बॉलीवुड संगीतकारों की प्रस्तुति।










