पाली / रोहट। पेंशनर समाज ने उपखंड अधिकारी को भूमि आवंटन हेतु ज्ञापन सोपा रोहट राजस्थान पेंशन समाज रोहट उपखंड अधिकारी धश्रभ्पूक्षहश्रभ ज्ञक्ष ्र ण कुमार को पेंशनर समाज के भवन हेतु भूमि आवंटन करने केश्र।बृह में भी थरमयघ लिए पेंशन समाज के अध्यक्ष गणपत दवे के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंप कर बताया कि पाली जिले में सभी मुख्यालय पर पेंशनर भवन बने हुए हैं लेकिन रोहट में भवन को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है पेंशनर को काफी परेशानियां हो रही है अतः भूमि आवंटन कर पेंशन और समाज को राहत प्रदान करें इस अवसर पर अध्यक्ष गणपत लाल दवे सचिव शांतिलाल सोनी भंवर लाल जांगिड़ जबरी लाल कंसारा घीसू सिंह सिसोदिया चतुर राम फुलवरिया पुनाराम निर्मला पालीवाल उदय सिंह भंवरलाल जोशी देवी सिंह राजपुरोहित आदि अनेक पेंशनर उपस्थित रहे उपखंड अधिकारी जी ने भूमि आवंटन हेतु आश्वासन दिया।










