बाड़मेर। जयपुर- इंडोनेशिया। बाड़मेर के रहने वाले प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. दिनेश बालाच ने 16 नवंबर को रमाडा जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल AYUSH Conclave 3.0 में लीजेंड विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया अपना नाम एवं इंडोनेशिया बाली में सम्मानित होकर बनाया इतिहास।
जयपुर में डॉ. दिनेश बालाच ने “गट हेल्थ और डिटॉक्सिफिकेशन औफ बॉडी” पर अपना लेख प्रस्तुत किया। जो कि एक ऐतिहासिक क्षण रहा। इस राष्ट्रीय स्तर का आयोजन Essel Group/ CIVIC: Council for International Vaidhya Integration & Cooperation – Dr MM Qureshi / Taxzeal Abhishek Jain द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रो के विशेषज्ञों ने हिस्सा
लिया जिसमें डॉ दिनेश बालाच को लीजेंड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर का सर्टिफिकेट एवं अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालमुकुंद आचार्य, विधायक (हवा महल विधानसभा क्षेत्र, जयपुर), विशिष्ट अतिथि
डॉ. आनंद पोद्दार चेयरमैन पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रहे।
लीजेंड वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रस्तुत किए गट हेल्थ पर अपने लेख में डॉ. बालाच ने कहा — “एक स्वस्थ जीवन शैली ही समस्त चुनौतियों से लड़ने में मुख भूमिका अदा करती है। इसलिए आवश्यक है शारीरिक-मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ होना।”
वहीं इससे कुछ ही दिन पूर्व डॉ दिनेश बालाच को केंट फार्मास्युटिकल – डॉ निशांत त्रिपाठी द्वारा इंडोनेशिया-मलेशिया में “होम्योपैथी एक्सीलेंस” अवार्ड से नवाजा गया। डॉ बालाच को देश-विदेश में मिलने वाला यह सम्मान जहां होम्योपैथी चिकित्सा जगत में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है वहीं बाड़मेर शहर के लिए गौरवशाली क्षण है।










