*हेल्प डेस्क से राह हुई आसान: विशेष पुनरीक्षण अभियान के पाली ईआरओ कार्यालय मे स्थापित हेल्प डेस्क मतदाताओ के लिए काफी मददगार*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली । निर्वाचन निर्वाचन विभाग की ओर वर्तमान समय मे चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के पाली ईआरओ कार्यालय मे स्थापित हेल्प डेस्क मतदाताओ के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जहा एक ओर बूथ लेवल अधिकारियो द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्रो का वितरण किया जा रहा है तो वही दूसरी इन प्रपत्रो के भरने मे मतदाताओ को आने वाली समस्याओ के निराकरण के लिए ईआरओ कार्यालय मे स्थापित हेल्प डेस्क उपयोगी साबित हो रही है। यहा पर निर्वाचन ़क्षैत्र का कोई भी मतदाता कार्यालय समय मे आकर कार्मिको से मतदाता सूची संबधी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अपना गणना प्रपत्र एवं 2002 की मतदाता सूची के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकता है।

आवश्यक दस्तावेज रखे तैयार – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राणावत ने बताया कि बी.एल.ओ के घर आने से पूर्व ही मतदाता अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार रखे जिससे की गणना प्रपत्र भरने के दौरान उन्हे किसी प्रकार की समस्याओ का सामना नही करना पडे। गणना प्रपत्र

आफलाईन के अलावा निर्वाचन विभाग की अधिकृत वेबसाईट पर जाकर भी आनलाईन भर सकते है। हेल्प डेस्क मे ललित कुमार दवे, अनिल नामा, ओम प्रकाश कुमावत, कल्याण सिंह टेवाली,रमेश अणकिया, सुरेश व्यास, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार,राजेश कुमार सैन, सवाई सिंह राजपुरोहित, भवानी सिंह, लोकेश दवे, मनोज कुमार रांगी,पारसराम,सुरेश चौधरी, अनिता पारीक आदि जुटे हुए हैं।

✍️विशेष रिपोर्ट -राकेश कुमार लखारा
               पाली/राजस्थान

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें