सोजत। जोधपुर डिस्कॉम की 132 केवी बिजलीघर, सोजत सिटी पर रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण रविवार, 21 सितंबर 2025 को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सोजत शहर, सोजत रोड, रिको क्षेत्र, बागावास, बिलावास, अटपड़ा, चाड़वास, चौपड़ा, बगड़ी नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता (पवस) ई. राजेन्द्र कुमावत ने प्रदान कर उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान विद्युत उपयोग की योजना पहले से तैयार रखें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।










