*सोजत में नवरात्रि पर मां दुर्गा की आराधना, 22 सितंबर से भव्य गरबा महोत्सव*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। शारदीय नवरात्रि पर्व पर सोजत में मां दुर्गा के जयकारों के बीच भक्ति और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर श्री श्याम बाबा मित्र मंडल की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।

मंडल के परमेश्वर टॉक बॉस ने जानकारी देते हुए बताया कि गरबा महोत्सव का शुभारंभ 22 सितंबर से होगा और यह 7 अक्टूबर (पूर्णिमा) तक प्रतिदिन चलेगा। आयोजन स्थल एलआईसी रोड, नरसिंहपुर (एयरटेल-जिओ टावर के पास) निर्धारित किया गया है।

आयोजकों के अनुसार, गरबा पंडाल को विशेष रूप से रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक रोशनी और पारंपरिक संगीत से सुसज्जित किया जा रहा है। मां दुर्गा के भजनों और गरबा की थाप से वातावरण भक्तिमय और उल्लासमय बनेगा।

इस आयोजन में चेनराज टाक, भरत सांखला, शेर सिंह सांखला, सुरेश दूध डेयरी, जगदीश सांखला, दिवेश सैन, हिमांशु सेन, करण राजपूत और राहुल वैष्णव सहित कई सदस्य तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटे हैं।

आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेकर गरबा के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना करें।

✍️ न्यूज रिपोर्ट अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें