*हिन्दू कभी आतंकी नहीं हो सकता:बंसल*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर।  मालेगांव ब्लास्ट में हिंदू आतंकवाद के जुमला गढकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित निरपराध हिंदुओं को फसाने के कुचक्र पर NIA न्यायालय द्वारा दिए निर्णय, जिसमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर तथा अन्य को बरी किए गया है, पर विश्व हिंदू परिषद ने आतिशबाजी कर हर्ष प्रकट किया।

विश्व हिंदू परिषद, दक्षिण जिला, जोधपुर महानगर मंत्री उमेश सैनी ने बताया कि लंबे समय तक इस ब्लास्ट के माध्यम से कांग्रेस ने पूरे विश्व में हिंदुत्व तथा भगवा को आतंकवाद से जोड़कर प्रचारित करने का कुचक्र चलाया। NIA न्यायालय द्वारा दिया गया यह फैसला हिंदू विरोधीयों के मुंह पर करारा तमाचा है।   क्षेत्रवासी राधेश्याम बंसल ने कहा कि NIA न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय से चार बातें स्पष्ट होती है। 1.कांग्रेस पार्टी आतंकवाद की जननी है, 2.कांग्रेस द्वारा हिंदू आतंकवाद का नाम लिया जाकर हिंदुत्व को अपमानित किया, 3.कांग्रेस द्वारा विस्फोट के वास्तविक अपराधियों को बचाया गया और 4.कांग्रेस ने विभिन्न सरकारी जांच एजेंसियों का मुस्लिम तुष्टिकरण तथा अपने विदेशी आकाओं को खुश करने के लिए दुरुपयोग किया। हिंदू सदैव सर्वे भवंतु सुखिनः, बसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर काम करता है अतः हिंदू ना कभी आतंकी हुआ है ना कभी आतंकी हो सकता है।

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष शांतिलाल सोनी, बजरंग दल संयोजक संदीप चौधरी, प्रखंड सेवा प्रमुख कैलाश वैष्णव, श्रवण गौड़, श्रीराम शर्मा, आरएसएस व्यवस्था प्रमुख मोहन चौधरी, धर्मेंद्र पवार, थाना राम जाखड़, महेंद्र, पी एन माथुर विकास चौधरी, अनिल प्रजापत, अवधेश अग्रवाल, सत्येंद्र मिश्रा, हेमंत सैनी सहित कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें