जोधपुर। आर्थिक क्षेत्र के अग्रणी संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25 फ़ीसदी टैरिफ का विरोध किया है। स्वदेशी जागरण मंच, जोधपुर प्रांत के सह प्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल ने कहा है कि अमेरिका द्वारा लगाया गया यह अनितिकारी टैरिफ विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन है। विश्व व्यापार संगठन द्वारा विकासशील देशों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए उन पर अपेक्षाकृत कम टैरिफ लगाया जाना एक नीतिगत निर्णय था। हाल ही में भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने का दुष्परिणाम भारत से ज्यादा अमेरिका पर पड़ेगा।अमेरिकी फूड, ऑटो, टेक्सटाइल, केमिकल और अन्य सामान महंगे होने से अमेरिका में महंगाई बेतहाशा बढ़ेगी। अमेरिकी कंपनीज को भी भारतीय बाजार में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। प्रान्त प्रचार प्रमुख मिथलेश झा ने कहा कि अमेरिका को ये टैरिफ बढ़ाने का फैसला वापस ले कर WTO नियमों के तहत भारत जैसे विकासशील देशों से व्यापार करने की आवश्यकता है जिससे विश्व व्यापार सुचारू रूप से चल सके। आज का भारत धमकियों से डर कर समझौता करने वाला नहीं है। उचित कूटनीति अपना कर ही व्यापार समझौता हो सकता है।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक प्रमोद पालीवाल ने भारतीय जनमानस से आग्रह किया कि वह भारत को एक आर्थिक वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादित उत्पादों का आधिकाधिक उपयोग करे ताकि हमारे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग और अधिक सुदृढ़ होकर देश की प्रगति में तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। स्थानीय उत्पादों की अनुपलब्धता पर स्वदेशी कंपनिया के उत्पादों का उपयोग करें ताकि विदेशी कंपनियों द्वारा भारत से कमाया गया पैसा भारत के विरुद्ध ही उपयोग ना हो सके। मंच ने भारत के जनमानस से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बंद रहे चीन के उत्पादों के संपूर्ण बहिष्कार का भी आग्रह किया क्योंकि समय-समय पर चीन भारत के साथ सीमा विवाद में तो रहता ही है साथ ही आतंकवाद के गढ़ हमारे शत्रु देश पाकिस्तान का भी पोषण करता रहता है।
सादर
राधेश्याम बंसल
प्रांत सह प्रचार प्रमुख
स्वदेशी जागरण मंच
जोधपुर 9414163008










