सोजत: 01अगस्त 2025, शुक्रवार
✍️ खब़रों पर नज़र सच के साथ ।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 अगस्त को देश के 9 राज्यों की 72 प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर पीआईआईटी कॉलेज नोएडा के एडिटोरियम हाल में सम्मानित किया जाएगा।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बच्चन ने सम्मानित किए जाने वाली प्रतिभाओं की सूची जारी करते हुए कहा कि देश के 9 राज्यों की चुनिंदा प्रतिभाओं के साथ कुछ जिलों के होनहार छात्र छात्राओं का भी इस अवसर पर उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया जायेगा।फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर ने बताया कि राजस्थान से विभिन्न श्रेणियों में 7 जिलों की 22 श्रेष्ठ प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा जिसमें जयपुर,अलवर,दौसा,पाली, धौलपुर,जोधपुर,नागौर से चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि पाली जिले से प्रांतीय अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर, करणसिंह मोयल, पारसमल सिंगाड़िया,अजय कुमार जोशी पत्रकार, वीणा गुप्ता, हैरंभ भारद्वाज, ताराचंद टांक, डॉ0रशीद अहमद गौरी, प्रकाश टेलर पत्रकार,रमेश माथुर का नाम सम्मिलित है।










