सोजत सिटी। सोजत स्वर्णकार समाज के गौरव व मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान पाली जिलाध्यक्ष जवरीलाल सोनी कुकरा मेलावास ने पाली जिला की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला महामंत्री पद पर सोजत सिटी के प्रकाशचंद सोनी धुपड़ को नियुक्त करने पर आज उनके शॉप पर पहुंच कर राजस्थानी परम्परा से साफा पहनाकर व पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सोजत भाजपा मण्डल मंत्री व मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला मीडिया प्रभारी डॉ. महेश सोनी। एवं मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला महामंत्री प्रकाशचंद्र सोनी धुपड़ ने नव नियुक्त मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला मीडिया प्रभारी डॉ. महेश सोनी को पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत। एवं कुछ विषयों पर चर्चा भी की गई। एवं नव नियुक्त मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला महामंत्री प्रकाशचंद सोनी धुपड़ ने कहा कि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नव नियुक्त पाली जिला मीडिया प्रभारी डॉ. महेश सोनी द्बारा किए गए बहुमान व स्वागत का आभार जताया।










