जोधपुर: 03 सितंबर 2025, जोधपुर।
✍️ खबरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स
विश्व में प्रतिदिन घट रहें भूराजनैतिक घटनाक्रम, बदलते आर्थिक परिदृश्य, ट्रंप द्वारा भारत सहित अनेक देशों लगाए गए अमेरिकी टैरिफ ,भारत चीन आर्थिक संबंध, स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वालंबन अभियान और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों को लेकर आज 4 सितंबर 2025, गुरुवार को स्टील भवन, शास्त्री नगर जोधपुर में स्वदेशी जागरण मंच की क्षेत्रीय बैठक आयोजित की जाएगी।
जोधपुर प्रांत के सहप्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल ने बताया कि इस बैठक में मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम, राष्ट्रीय सह संयोजक डा.अश्विनी महाजन, प्रो.भगवती प्रकाश शर्मा, डॉ.धनपत अग्रवाल, डा.राजकुमार मित्तल, राष्ट्रीय संगठन कश्मीरीलाल तथा राष्ट्रीय सहसंगठक सतीश कुमार उपस्थित रहेंगे। विभिन्न विषयों को लेकर दिनभर राजस्थान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएगी। बैठक के बाद मंच के अखिल भारतीय अधिकारी जोधपुर के प्रमुख व्यापारीयों, व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों, निर्माताओं और निर्यातकों के साथ टैरिफ से वैश्विक व्यापार में आ रहीं बाधाओ को लेकर मंथन करेंगे। ज्ञात रहे कि स्वदेशी जागरण मंच के उक्त अखिल भारतीय अधिकारीगण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में भाग लेने जोधपुर आ रहे हैं। यह अधिकारीगण आगामी दिनों में संघ के सरसंघचालक श्री मोहन जी भागवत के साथ बैठकों में सम्मिलित रहेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख मिथलेश झा ने बताया कि इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान राजस्थान क्षेत्र के सभी प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ता और अधिकारीगण भाग लेंगे।
भवदीय
राधेश्याम बंसल
प्रांत सहप्रचार प्रमुख
स्वदेशी जागरण मंच,
जोधपुर प्रान्त
9414163008










