*अंतराष्ट्रीय “वेदांमृतम एस्ट्रो एंड वास्तु– तंत्र समिट 2025” में सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जयपुर। वेदांमृतम संस्थान जयपुर फाउंडेशन के पंडित दिलीप के अवस्थी ने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए बताया कि वेदांमृतम संस्थान जयपुर फाउंडेशन और इंटरनेशनल एस्ट्रोलोजी रिसर्च सेंटर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय “वेदांमृतम एस्ट्रो एंड वास्तु– तंत्र समिट 2025” का आयोजन खंडेलवाल वैश्य महासभा ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ इसमें भारत-नेपाल के अलावा अमरीका, जर्मनी, इंग्लैंड, दुबई सहित 10 देशों के विद्वान और शोधार्थी ने भाग लिया सभी विद्वजनों को अंगवस्त्र सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ को निष्पक्ष पत्रकारिता और संपादकीय लेखन, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण के क्षेत्र और साथ ही साहित्य लेखन द्वारा ज्योतिष वैदिक साहित्य वैदिक धर्म अध्यात्म संस्कृति को सहेजने और प्रोत्साहन के लिए उन्हें अंतराष्ट्रीय “वेदांमृतम एस्ट्रो एंड वास्तु– तंत्र समिट 2025” सम्मान द्वारा नवाजा गया। आपको बता दें डॉ राकेश वशिष्ठ द्वारा विभिन्न मुद्दों पर लिखित संपादकीय आलेख प्रतिदिन देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही *रक्तदान के क्षेत्र में स्वयं 104 बार रक्तदान कर चुके हैं और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहदान और अंगदान का पंजीयन की संकल्प ले चुके हैं* रक्तदान देहदान और अंगदान के क्षेत्र में निरंतर आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें