*SKFI समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया 10 अगस्त को 9 राज्यों की 70 हस्तियों को करेगा सम्मानित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हरियाणा की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

जयपुर/पाली । राष्ट्रीय स्वेच्छिक ‘संगठन समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया’ देश की प्रतिभाओं को लगातार सम्मानित कर उनके भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का उत्कृष्ट प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार, 10 अगस्त को 7वां राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 9 राज्यों की 70 हस्तियों को उनके संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।
मंगलवार, 29 जुलाई को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनना एक महत्वपूर्ण अनुभूति है। जिन सम्मानित होने वाली हस्तियों को इस बार चुना गया है, वे भारत के विकास एवं उसे सशक्त बनने में उत्कृष्ट योगदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो हम सिर्फ उसका मनोबल नहीं बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने राष्ट्र गौरव अवार्ड की घोषणा करते हुए बताया कि यह भव्य समारोह ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी कालेज की ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। इस अवसर पर संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ. भरत सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, महानिदेशक डॉ. अशोक कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थित रहने की पूरी उम्मीद है। सम्मान समारोह में दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हरियाणा की अलग-अलग क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य कर रही 70 हस्तियों को शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, समाजसेवा, पत्रकारिता, कला-संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अलंकृति किया जाएगा।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) SJFI के अनुसार, नयी दिल्ली की डॉ. इन्दुमति सरकार इस वर्ष की प्रथम अवार्डी हैं, जिन्हें हिंदी को बढ़ावा देने के अप्रतिम योगदान के लिए ‘राष्ट्र गौरव’ अलंकरण प्रदान किया जाएगादूसरे अलंकरणों में ‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’, ‘प्रत्रकार गौरव’, ‘साहित्य गौरव’, ‘समाज रत्न’, ‘शिक्षक गौरव’ एवं ‘कला-संस्कृति रत्न’ अवार्ड दिए

जाएंगे। इसके अलावा कई जिलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जो राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के आधार स्तंभ हैं।
उल्लेखनीय है कि एसकेएफआई SJFI महज सामाजिक संस्थाओं का एक संघ ही नहीं है, बल्कि यह अनेक सामाजिक गतिविधियों का संचालन भी करता है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके पदाधिकारी ‘विकसित समाज, सशक्त भारत’ की नीति पर लगाकार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। खासकर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर की टीम समाज के अलग-अलग तबके के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें