*सोजत के बाबूलाल टाक को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि* *भारत सरकार द्वारा अप्रूव LPAC नई दिल्ली ने दी मानद उपाधि।*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। सोजत के बेरा गौरवा निवासी व श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल गांगुडा

गुड़ा के निदेशक शिक्षाविद बाबुलाल टाक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व एजुकेशन के क्षेत्र में अपने शोध पूर्ण करने व अपने शैक्षणिक अनुभवों, शैक्षणिक योग्यता,प्रमाण पत्र,प्रशस्ति पत्रो के आधार पर दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर में 18 दिसम्बर को आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई ।

टांक ने अपने शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र व एजुकेशन रिसर्च को भारत सरकार द्वारा अप्रूवल संस्थान LPAC को भेजा जहाँ से इसे भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ कॉपरेट एफियर्स,मिनिस्ट्री ऑफ़ MSME व नीति आयोग को भेजा गया था वहा से अप्रूवल होने के बाद 18 दिसंबर को LPAC कॉउन्सिल नई दिल्ली द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित विशाल दीक्षांत समारोह में “डॉक्टरेट”की मानद उपाधि से बाबुलाल टाक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।

समारोह में उपस्थित देश की जानी मानी हस्तियां- कार्यक्रम में केन्दीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार व दिल्ली केबिनेट मंत्री NAFED के राष्ट्रीय निदेशक भारत सरकार दिल्ली प्रदेश प्रभारी अशोक ठाकुर , फ़िल्म अभिनेत्री पूजा अवस्थी , सुप्रीम कोर्ट सलाहकार चरनजीत सिंह चन्द्रपाल,इंटरनेशनल पीस हेरिटेज निदेशक डॉ.रविन्द्र पाल सिंह अंतराष्ट्रीय वास्तुकार एस्ट्रोलॉजर गुरूबेग सिंग दिलोंन, इन्द्रपाल सिंह व कैरियर कोच डॉ आशीष गांगुली के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये जाने मानी हस्तियां भी उपस्थित थी।

पहले भी मिल चुके है कई सम्मान- टांक सोजत क्षेत्र के गागुड़ा स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान है तथा निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके है ।साथ ही राजकीय व निजी विद्यालय संस्था प्रधान वाकपीठ के उपाध्यक्ष पद पर भी रहै है ।इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हिंदी दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में भी सम्मानित हो चुके है टाक को एजुकेशन एक्सीलेंसी अवार्ड व शून्य निवेश पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए श्री अरविंदो सोसायटी नई दिल्ली द्वारा टीचर इन्नोवेशन अवॉर्ड द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें