व्रिप फाउंडेशन का ऋषिकेश में “आरोहण–नायक प्रशिक्षण शिविर” कल से होगा शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जयपुर। विप्र फाउंडेशन सामाजिक नेतृत्व विकास की दिशा में निरंतर सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं नेतृत्व क्षमता से युक्त कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु “आरोहण – नायक प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को उत्तराखंड के ऋषिकेश में किया जा रहा है। विप्र फाउंडेशन के संगठन महामंत्री एवं “आरोहण” प्रशिक्षण शिविर के संयोजक डॉ. सुनील शर्मा, सीए ने बताया कि यह शिविर उन्नत समाज एवं समर्थ राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सशक्त पहल है। उन्होंने जानकारी दी कि इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित लगभग 450 नायक (लीडरशिप कार्यकर्ता) सहभागिता करेंगे। इस बीच ऋषिकेश स्थित स्वर्ग आश्रम में आयोजित इस शिविर के लिए प्रतिभागियों के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो चुका है।

शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य संगठन के नायकों को आत्मविकास, नेतृत्व कौशल, वैचारिक स्पष्टता तथा सांगठनिक दायित्वों के प्रभावी निर्वहन के लिए और अधिक सक्षम बनाना है, ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बन सकें।शिविर के सह-संयोजक पवन पारीक ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में कुल नौ विचारोत्तेजक एवं मार्गदर्शक सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए योग अभ्यास, देवदर्शन, गंगा आरती एवं संगीत संध्या जैसे प्रेरणादायी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ‘गुरुजी’ ने कहा कि संगठन का उद्देश्य ऐसे संस्कारयुक्त, समर्पित एवं सक्षम नये नायकों का निर्माण करना है, जो समाज एवं राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अग्रणी भूमिका निभा सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “आरोहण – नायक प्रशिक्षण शिविर” भावी नेतृत्व को दिशा देने वाला एक सशक्त मंच सिद्ध होगा। 
Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें