सोजत सिटी। सोजत नगर की पावन भूमि पर 25 दिसंबर 2025 से हरि इच्छा तक आयोजित तुलसीकृत रामचरित मानस के अखंड रामायण पाठ ने पूरे क्षेत्र को रामभक्ति के दिव्य वातावरण से सराबोर कर दिया है। श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज मंदिर में चल रहे इस अखंड पाठ से नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में धर्म, श्रद्धा और आध्यात्मिक चेतना का संचार हो रहा है।
अखंड रामायण पाठ के अंतर्गत तुलसीकृत रामचरित मानस की चौपाइयों का विधिवत सस्वर पाठ एवं कान-पाठ (श्रवण) निरंतर किया जा रहा है। श्रद्धालु पूर्ण श्रद्धा एवं एकाग्रता के साथ रामकथा का श्रवण कर आत्मिक शांति और मानसिक संतुलन की अनुभूति कर रहे हैं। मंदिर परिसर में “जय श्रीराम” एवं “सियाराम” के जयघोष से वातावरण पूर्णतः राममय बना हुआ है।
इस पावन आयोजन में मुख्य श्रोता श्री हनुमान जी महाराज विराजमान हैं। अखंड पाठ विधि-विधान, मर्यादा एवं सनातन परंपरा के अनुरूप संपन्न हो रहा है। श्रीहनुमान जी महाराज की प्रतिमा को पुष्पमालाओं एवं आकर्षक श्रृंगार से सजाया गया है, वहीं दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना से वातावरण भक्तिरस में डूबा हुआ है।
इस धार्मिक आयोजन को महंत महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित 1008 श्री ईश्वरदास जी महाराज का संरक्षण एवं सान्निध्य प्राप्त है। उनके मार्गदर्शन में अखंड रामायण पाठ आध्यात्मिक अनुशासन के साथ निरंतर जारी है। साथ ही संतश्री श्री प्रभुदास जी महाराज एवं श्री गोपालदास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और आध्यात्मिक गरिमा और अधिक बढ़ गई है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि इस अखंड रामायण पाठ एवं मानस श्रवण से मन को शांति, जीवन में सकारात्मकता तथा परिवार में सुख-समृद्धि का अनुभव हो रहा है। बड़ी संख्या में भक्त प्रतिदिन मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं रामकथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं।
इस आयोजन का संचालन श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर सेवा समिति, सोजत सिटी द्वारा किया जा रहा है। आयोजन स्थल जोधपुरिया गेट के बाहर, फूलनारायण आश्रम रोड स्थित श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज मंदिर है।
समिति द्वारा समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे 25 दिसंबर 2025 से हरि इच्छा तक चल रहे इस तुलसीकृत अखंड रामायण पाठ में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
✍️न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी 











