*बुढ़ायत माता मंदिर लुंडावास में 25 जनवरी को विशाल पाटोत्सव, तैयारियों को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: 3 जनवरी। भक्ति एवं शक्ति की प्रतीक बुढ़ायत माता मंदिर, लुंडावास में आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल पाटोत्सव की तैयारियों को लेकर बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में जानकारी दी गई कि जनवरी माह में आयोजित होने वाले पाटोत्सव के मुख्य यजमान मनीष व्यास (उदयपुर) होंगे। समिति अध्यक्ष जितेन्द्र व्यास ने पाटोत्सव की संपूर्ण आयोजन रूपरेखा को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला।
पूर्व अध्यक्ष हितेन्द्र व्यास ने प्रसादी वितरण स्थल के समीप 20 बाई 30 फीट स्टेज निर्माण, निमोण बगीचे के पास क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत तथा दोनों मंदिरों में आवश्यक गैजेट्स लगाए जाने का सुझाव दिया।
सचिव चन्द्रशेखर श्रीमाली ने निमंत्रण पत्र का प्रारूप प्रस्तुत करते हुए श्रद्धालुओं एवं गणमान्य अतिथियों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य उपयोगी सुझाव रखे।
इस दौरान चेतन व्यास ने मंदिर परिसर में सर्दी, गर्मी व वर्षा से बेजुबान पक्षियों के संरक्षण हेतु पक्षीघर निर्माण एवं परिसर को संरक्षित करने का प्रस्ताव रखा।
कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र व्यास ने मंदिर व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ₹5,000 की सहयोग राशि के साथ नए सदस्य जोड़ने का सुझाव दिया। वहीं माधव शास्त्री ने धार्मिक आयोजनों में शुचिता एवं मर्यादा बनाए रखने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में पाटोत्सव से संबंधित समस्त तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए गए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जितेन्द्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष हितेन्द्र व्यास, सचिव चन्द्रशेखर श्रीमाली, त्रिभुवन नारायण जोशी, चेतन व्यास, जगदीश नारायण श्रीमाली, माधव शास्त्री, सुदीप व्यास, केशव लाल भट्ट, मनोज जोशी, धर्मेन्द्र व्यास, मीतेश व्यास, चेतन दवे, दिनेश, मनीष, वैभव एवं यश व्यास सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें