सोजत। शिक्षा बच्चों को दृढ़ संकल्प के साथ बाधाओं और चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाती हैं उक्त उद्गार पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी नाहर सिंह राठौड़ ने विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि शिक्षक अच्छी शिक्षा देकर बच्चों का जीवन संवार सकते है। पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने कहा कि शिक्षा बच्चों को दूसरों के साथ सकारात्मक संबंध विकसित करना भी सिखा सकती है जो व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी ने कहां कि शिक्षा बच्चे की भावनाओं, व्यवहार और भावनात्मक विकास को आकार देती हैं।
इस अवसर पर शिक्षक शाहबाज खान, दुर्गेश व्यास, गजेंद्र सिंह माफावत, पुनम भटनागर, विजय लक्ष्मी दवे आशा माली, विद्या भार्गव, किरण दवे, नरेंद्र मारू आदि उपस्थित थे।










