सोजत रोड । सोजत रोड 
नगर में श्रीराम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर प्रभात फेरी निकाली गई । सुंदरकांड मंडल सेवा समिति, विश्व हिन्दू परिषद व महिला मंडलों के नेतृत्व में अलसुबह गणेश मंदिर से राम धुन गाते थिरकते श्रद्धालु नर-नारियां प्रभात फेरी में रवाना हुई । नगर के आई माता मंदिर, माताजी मंदिर, झुलेलाल मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, श्रीयादे मंदिर, बायोसा मंदिर, शीतला माता मंदिर, राम मंदिर, शनिदेव मंदिर के दर्शन भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी पुनः गणेश मंदिर पहुंची । नगर परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा, दुग्ध, फल व प्रसाद से जय श्रीराम के घोष से स्वागत किया गया । पीचका वाले बालाजी मंदिर पर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का स्वर गायन किया गया। गणेश मंदिर पर सुंदरकांड मंडल सेवा समिति द्वारा पोष बड़े का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत रोड द्वारा सुंदरकांड मंडल सेवा समिति व महिला मंडलों के सहयोग से रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है । नव वर्ष पर 1 जनवरी से 9 जनवरी तक गुरुवार से प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक गणेश मंदिर में नवाह्न पारायण पाठ होगा ।










