*श्रीमाली ब्राह्मण समाज के खेल महाकुंभ का शुभारंभ*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। जिसमें

समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि समाज के तृतीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा की आतिथ्य में हुआ आज के खेलों में बेडमिंटन में महिलाओं के जूनियर वर्ग में नेतल व्यास जबकि सीनियर वर्ग में काव्या श्रीमाली प्रथम और सविता दवे द्वितीय स्थान पर रहें पुरुषों के जूनियर वर्ग में देवांक प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर प्रणीत दवे और सीनियर वर्ग में मयंक दवे को प्रथम और अक्षत श्रीमाली को द्वितीय विजेता घोषित किया गया जबकि टेबल टेनिस में हृदयांश भट्ट और ओजश भट्ट को विजेता घोषित किया गया।वहीं सांप सीढी में आरव जोशी को विजेता घोषित किया जबकि लूडो में जूनियर वर्ग में रतन्नेद्र व्यास प्रथम,हितेन दवे द्वितीय और आरव जोशी तृतीय स्थान पर रहें सीनियर वर्ग में प्रियंका ओझा प्रथम,मिलन बोहरा द्वितीय

, देवांस व्यास तृतीय स्थान पर रहें कैरम के सीनियर वर्ग में यश दवे प्रथम,प्रतीक्ष व्यास द्वितीय तथा प्रफ्फूल व्यास तृतीय स्थान पर रहें क्रिकेट के जूनियर वर्ग में महादेव क्लब और ग्रुप आफ क्रिकेटर्स के बीच में हुआ दूसरे मैच में श्रीमाली रायल्स और किंग्स आफ श्रीमाली के बीच में हुआ। सीनियर वर्ग में रत्नम ए का रत्नम बी,जागनाथ का सांवरिया सेठ,सुखेश्वर का अवतार क्लब, जैमिनी का बोहरा क्लब,यंग हरिकेन का मुंदयाड़ क्लब के बीच मुकाबला हुआ। 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में नैवेद्या बोहरा,सांवी बोहरा और रिया बोहरा क्रमश प्रथम द्वितीय द्वितीय तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में काव्या ओझा और किंजल दवे प्रथम द्वितीय रहें जबकि पुरुष वर्ग में जूनियर में कनिष्क, उज्जवल और शिवांश बोहरा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें सीनियर में हेमांग दवे, कार्तिक व्यास और वेदांत ओझा क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष माधव जोशी,तोष एच दवे, राजकुमार बोहरा, ओमप्रकाश बोहरा,प्रदीप कुमार बहुरा रवि कुमार दवे, नरेंद्र त्रिवेदी आदि सहयोग कर रहें हैं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें