जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ।
समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि समाज के तृतीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा की आतिथ्य में हुआ आज के खेलों में बेडमिंटन में महिलाओं के जूनियर वर्ग में नेतल व्यास जबकि सीनियर वर्ग में काव्या श्रीमाली प्रथम और सविता दवे द्वितीय स्थान पर रहें पुरुषों के जूनियर वर्ग में देवांक प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर प्रणीत दवे और सीनियर वर्ग में मयंक दवे को प्रथम और अक्षत श्रीमाली को द्वितीय विजेता घोषित किया गया जबकि टेबल टेनिस में हृदयांश भट्ट और ओजश भट्ट को विजेता घोषित किया गया।वहीं सांप सीढी में आरव जोशी को विजेता घोषित किया जबकि लूडो में जूनियर वर्ग में रतन्नेद्र व्यास प्रथम,हितेन दवे द्वितीय और आरव जोशी तृतीय स्थान पर रहें सीनियर वर्ग में प्रियंका ओझा प्रथम,मिलन बोहरा द्वितीय, देवांस व्यास तृतीय स्थान पर रहें कैरम के सीनियर वर्ग में यश दवे प्रथम,प्रतीक्ष व्यास द्वितीय तथा प्रफ्फूल व्यास तृतीय स्थान पर रहें क्रिकेट के जूनियर वर्ग में महादेव क्लब और ग्रुप आफ क्रिकेटर्स के बीच में हुआ दूसरे मैच में श्रीमाली रायल्स और किंग्स आफ श्रीमाली के बीच में हुआ।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष माधव जोशी,तोष एच दवे, राजकुमार बोहरा, प्रदीप कुमार बहुरा रवि कुमार दवे, नरेंद्र त्रिवेदी आदि सहयोग कर रहें हैं।










