सोजत रोड में 36 घंटे का 38 वां अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन 27-28 दिसम्बर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजतरोड । हर वर्ष की भांति नगर में 36 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन वर्ष के अंतिम शनिवार- रविवार को आगामी 27-28 दिसम्बर को फुलाद मार्ग स्थित श्री आई माता मंदिर परिसर में किया जायेगा । नगर के 40 वर्ष पुराने सुन्दरकाण्ड मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है । अध्यक्ष कानसिंह राठौड़ ने बताया कि नगर के गणेश मंदिर से जुड़ा हमारा मंडल 40 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को बालाजी की प्रतिमा के सम्मुख सुंदरकांड पाठ करता आ रहा है तथा वर्ष के अंतिम शनिवार-रविवार को 36 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ किया जाता है। इस वर्ष के आयोजन के लिए वरिष्ठ सदस्य दाऊदयाल व्यास के मुख्य संयोजन में प्रथम पूज्य गजानन महाराज की विधि विधान से पूजा कर रिद्धि सिद्धि संग पधारने का निमंत्रण पत्र अर्पित किया तथा निर्विघ्न कार्यसिद्धि की कामना की । सदस्यों की सहमति से शोभा यात्रा, आवास, आहार, पांडाल, निमंत्रण पत्र वितरण जैसी विभिन्न समितियों का गठन किया गया । वरिष्ठ सदस्य मघराज चौधरी रामावतार सेन कमला चौधरी करणसिंह गजैन्द्र सोनी को युवा सदस्यों संग दल गठित कर आयोजन को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया।

MAN MOHAN
Author: MAN MOHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें