जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा ll खेल महाकुंभ का शुभारंभ 25 दिसम्बर से होगा। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष माधव जोशी और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 25 दिसम्बर से होगा जिसमें लूडो, शतरंज,कैरम, क्रिकेट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो,वाॅलीबाल,रेस और सतोलिया जैसे पारंपरिक खेल शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं दो वर्गों में होंगी जिसमें 6 से 17 वर्ष आयु के जूनियर तथा 18 से ऊपर सिनियर वर्ग के स्त्री-पुरुष इसमें भाग लें सकेंगे। कार्यक्रम में अंतिम दिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से मेहंदी, मांडना और म्यूज़िकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठियां 250 रुपये अपने अपने क्षेत्र में अध्यक्षों के पास 20 दिसंबर तक जमा करवा सकेंगे। इस अवसर पर राजेंद्र दवे डीटीओ के संयोजन में अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर और शिक्षा एवं चिकित्सा संस्थान आरोग्य भवन तथा श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर की ओर से मारवाड़ इंटरनेशनल क्लब पाॅलिटेक्निक कालेज में शानदार रंगारंग कार्यक्रम “स्वर लहर” प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
✍️ख़बरों पर नज़र सच के साथ










