*सोजत में मेहंदी किसानों के लिए तैयार कटाई मशीन का हस्तांतरण*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत  सिटी :अजय कुमार जोशी। मेहंदी किसानों की सबसे गंभीर समस्य —मेहंदी की कटाई—का समाधान करने हेतु एक्जिम बैंक के वित्तीय सहयोग से विकसित विशेष मशीन को सोजत मेहंदी किसान समिति को औपचारिक रूप से हस्तांतरित किया गया। यह मशीन जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय की शोध टीम द्वारा तैयार की गई है।

कार्यक्रम में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. वीरेंद्र सिंह जैतावत ने संबोधित करते हुए कहा कि सोजत क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से मेहंदी कटिंग एक विकराल समस्या बन गई थी। प्राकृतिक आपदाओं—वर्षा, आंधी व तूफान—ने भी किसानों की परेशानियों को और बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए डॉ. प्रदीप पगारिया, डॉ. महेंद्र सिंह चंडावत और डॉ. प्रियंका स्वामी की संयुक्त टीम ने निरंतर प्रयास कर सफलतापूर्वक इस मशीन का निर्माण किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की शोध टीम और उनके सहयोगी किसानों को बधाई दी।

उपखंड अधिकारी मसींगाराम तथा कृषि उपज मंडी समिति के सचिव विकास गहलोत ने भी इस शोध कार्य और किसानों की समस्या के समाधान के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सोजत मेहंदी व्यापार संघ समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला, संयुक्त सचिव श्यामसुंदर टांक, मेहंदी दलाल विकास समिति के अध्यक्ष मोहनलाल टांक, समाजसेवी विकास टांक तथा कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व सचिव भंवर सिंह जैतावत की उपस्थिति में मशीन की चाबी सोजत मेहंदी किसान समिति के सचिव शशांक टांक एवं कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंघवी को सौंपी गई।

कार्यक्रम में श्यामसुंदर पलोड, नंदकिशोर गुप्ता, माणक चौहान, प्रशांत टांक, चेनराज, श्यामलाल निकुंभ, हेमराज भाटी, लक्ष्मण टांक, रमेश गहलोत, ओमप्रकाश, सोहनलाल, हरिकिशन, मेहराम सहित अनेक किसान, दलाल एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें