सियाट/सोजत रोड। ✍️न्यूज़ रिपोर्टर अजय कुमार जोशी
वी सोच महाविद्यालय सियाट में राष्ट्रीय सेवा योजना एक दिवसीय शिविर के तहत विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण–2026 के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)
इकाई द्वारा सियाट क्षेत्र में व्यापक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में NSS के स्वयंसेवकों ने लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करवाने, नए नाम जोड़ने, सुधार एवं विलोपन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए घर–घर संपर्क किया। विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया, फॉर्म–6, 7 और 8 भरने की विधि लोगों को समझाई और मौके पर आवश्यक फॉर्म भी भरवाए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र कुमावत ने पूरे अभियान का संचालन किया और विद्यार्थियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रत्येक प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों से लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने और समय पर नाम सुनिश्चित करने की अपील की।
समाजसेवी एवं शिक्षाविद् हेमाराम सोलंकी ने मतदान को राष्ट्रनिर्माण का आधार बताया, वहीं समाजसेवी रतन मेवाड़ा बेबी एसएआर ने गहन पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया
सरलता से समझाकर लोगों को जागरूक करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रैली को सफल बनाने में महाविद्यालय के डायरेक्टर एडवोकेट हेरंभ भारद्वाज, कॉलेज प्राचार्य डॉ. वर्षा तिवारी, मोहम्मद आसिफ, अजय जोशी, अशोक गहलोत, भावना गौराणा, कुन्दन सिंह गुर्जर, भावना बोराणा, उगमराज प्रजापत सहित अनेक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। रैली में छात्रों ने “हर मतदाता की भागीदारी, लोकतंत्र की
जिम्मेदारी” और “आपका वोट—आपका अधिकार” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।
अभियान के अंत में NSS प्रभारी राजेंद्र कुमावत ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले दिनों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी, ताकि कोई भी नागरिक मतदाता सूची से छूट न जाए।










