पाली/सोजत। सोजत रोड ब्रिज पर पिछले कई दिनों से सड़क लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने की वजह से दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को इस मार्ग से बड़ी संख्या में ट्रक गुजरते हैं, और सड़क पर रोशनी नहीं होने से सामने से आने वाले भारी वाहनों को देख पाना मुश्किल हो जाता है। इससे वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाने या साइड लेने में परेशानी होती है, जो हादसों की संभावना बढ़ा देता है। इसके साथ ही ब्रिज और उससे जुड़ी सड़क पर कई जगह गड्ढे बने हुए हैं और सड़क भी जगह-जगह से टूटी हुई है। अंधेरे में यह गड्ढे दिखाई ही नहीं देते, जिससे बाइक सवारों के फिसलने और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद व बिजली विभाग से मांग की है कि सड़क लाइटों को तुरंत चालू कराया जाए और टूटी सड़क की मरम्मत करवाई जाए, ताकि रोजमर्रा आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके | 











