जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ 5 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर की मेघावी प्रतिभाओं का सम्मान,समारोह आगामी 5 अक्टूबर को चांदपोल स्थित समाज भवन ‘शिवबाड़ी’ में आयोजित किया जाएगा।समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु समाज की 250 मेघावी प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।
समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में शैक्षणिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत तथा विश्व विद्यालय स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु अंक तालिका/प्रशस्ति पत्रों की फ़ोटो प्रतिलिपि दिनांक 30 अक्टूंबर तक चांदपोल, महामंदिर, फतेहसागर, सरदारपुरा, हाउसिंग बोर्ड, बासनी, प्रतापनगर आदि क्षेत्रों के अध्यक्ष गणों के पास जमा करवाई जा सकेगी।










