सोजत: न्यूज रिपोर्टर अजय कुमार जोशी। हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत स्थानीय सोनराज जी के मैदान में बिल्वपत्र नीम अशोक साहित छायादार एवं फूलदार पौधे वास्तुशास्त्री ,ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षा विद् चन्द्र मोहन ओझा , अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास, आरपी सरदार सिंह लखावत धारीरिक शिक्षक विक्रम सिंह कोलपुरा ऋतुराज सिंह, पंकज दवे,जवरीलाल बौराणा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
प्रदेश भर में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण एक पोधा मां के नाम हर हाथ एक पौधा के तहत तारबंदी ट्री गार्ड एवं जल सत्रोतो के समीप पौधे लगाए जा रहे है। इस मौके चन्द्र मोहन ओझा द्वारा उपलब्ध 31 पौधे औषचधिय फूलदार छायायुक्त पौथो सहित 51 पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून की अच्छी आवक के चलते जून एवं जुलाई माह में पर्यावरण संतुलन को व्यवस्थित करने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाकर उनकी जियो टैंगिग का लक्ष्य रखा गया है।










