सोजत:29 मार्च 2025 शनिवार
✍️ न्यूज़ रिपोर्टर-अजय कुमार जोशी
भारतीय नवसंवत्सर विक्रम संवत 2082 के शुभ आगमन पर आर्य समाज, सोजत के तत्वावधान में स्थानीय मोदियों के बास में श्री सीताराम मंदिर के बाहर विशाल यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन आज रविवार प्रातः साढ़े सात बजे किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजिका योग शिक्षिका श्रीमती वीणा भटनागर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के धर्मप्रेमी महानुभावों को आमंत्रित किया गया है । आर्य समाज के प्रधान दलवीर राय व मंत्री हीरालाल आर्य के निर्देशन में कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं ।










