पाली, 28 मार्च 2025 शुक्रवार
✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस

समारोह के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन राजकीय बागड कॉलेज, पाली के परिसर में शुक्रवार को किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि शिविर में इस कार्यालय के द्वारा 15000 एसएमएस, विभिन्न समाचार पत्रों एवं शहर में होर्डिंग से प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर के दिन लगभग 900 आशार्थियों के द्वारा शिविर में भाग लिया गया। जिसमें से निजी क्षेत्र के 14 नियोजको (CELLO प्राइवेट लिमीटेड फालना., महाराजा उम्मेद मिल्स, जोब प्लेसर्स, दी मारूती इस्ट्यूट, लघु उधोग भारती, डागूर प्लेसमेंट, आर एस सिक्योरिटी जयपुर, आदित्य बिडला सनलाइफ, बालाजी टैडिग कम्पनी इत्यादि) के द्वारा 295 का प्राथमिक चयन एवं राजकीय विभागों की विभिन्न सरकारी विभागों (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आई टी आई पाली, अनुजा निगम, जिला उघोग केन्द, जिला अल्पसंख्यक कल्याण RSLDC) ने विभागीय गतिविधियों से 106 आशार्थियों के द्वारा लाभान्वित हुए।










