सोजत:23 मार्च 2025, रविवार
✍️ न्यूज़ रिपोर्टर-अजय कुमार जोशी
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा महाराणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक टिपणी पर पंकज त्रिवेदी एडवोकेट ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग है । त्रिवेदी ने कहा की समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर यौद्धा महाराणा सांगा के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल इतिहास की गलत व्याख्या है, बल्कि पूरे देश के स्वाभिमान और सम्मान पर आघात है। महाराणा सांगा वह वीर थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए अनेक युद्ध लड़े और अपने शरीर पर 80 से अधिक घाव सहने के बावजूद कभी हार नहीं मानी। ऐसे महापुरुष को ‘गद्दार’ कहना असहनीय और निंदनीय है।
त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हमारे इतिहास और वीर पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचाते। मैं इस शर्मनाक टिप्पणी की घो
र निंदा करता हूँ और मांग करता हूँ कि समाजवाद पार्टी और सांसद रामजी लाल सुमन इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। साथ ही, संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।










