*सोजत में गैस सिलेंडर चोर गिरोह सक्रीय,चोर बंद पड़े,मकानों स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों,मंदिरों से चुराते हैं गैस सिलेंडर,अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की उठी मांग,सोजत उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को भी दिया जा चुका है ज्ञापन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत:23 मार्च 2025 ,रविवार

✍️न्यूज़ रिपोर्टर: अजय कुमार जोशी

सोजत में गैस सिलेंडर चोर गिरोह सक्रीय हैं ये चोर बंद पड़े,मकानों स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों,मंदिरों आदि स्थानों से गैस सिलेंडर एवं अन्य सामग्री चुरा लेते हैं फिर उच्चे दाम पर बेच देते हैं हाल ही में बेरा बंधिया स्कूल से सिलेंडर एवं खाद्य सामग्री चोरी हुई थी जिसकी प्रथम सूचना भी सोजत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी वही क ई आंगनबाड़ी केंद्रों,स्कूलों में विधालय समय पश्चात गेट पर ताला लगा होने के बावजूद असामाजिक तत्व एवं नशे के आदि युवक उपरवाडी प्रवेश कर सरकारी संपदा को नुक्सान पहुंचाने एवं चोरी कारित करने का कार्य करतें हैं जिनको लेकर शिक्षक संगठनों, आंगनवाड़ी संचालकों, वरिष्ठ नागरिक समिति आदि द्वारा पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट एवं सोजत उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को भी ज्ञापन दिया जा चुका हैं उल्लेखनीय है कि सोजत में स्मैकियों एवं मादक पदार्थों का सेवन कर चोरियों एवं अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की हरकतें बढती ही जा रही हैं साथ ही गैस सिलेंडर चोर गिरोह भी सक्रीय हो गया है ये सिलेडर चोर सिलेडर चोरी कर चार चार हजार तक की राशि लेके बेच देते हैं नगर वासियों ने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट एवं पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत से इन वारदातों पर रोक लगाने एवं तालाबंदी के बावजूद रात को सरकारी भवनों एवं स्कूल परिसरों में घुसने वाले असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें