पाली, 22 मार्च। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र (काजरी) पाली में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 110 पुरूष एवं महिला किसानों ने भाग लिया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पाली एल. एन. मंत्री ने किसानो का आहवान किया कि वे अपने खेत में स्वंय के उपयोग के लिए बाजरा/ज्वार फसल का उत्पादन अवश्य लेवे तथा दैनिक जीवन में भोजन / अन्य व्यंजन के रूप में इसका उपयोग जरूर करें।
कार्यशाला में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) प्रदीप कुमार छाजेड़ ने कृषि विभाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-पोषक अनाज के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं यथा बाजरा एवं ज्वार फसल प्रदर्शन एवं प्रमाणित बीज के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र काजरी पाली के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार गुर्जर ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ डॉ. ऐश्वर्य डूडी ने पीपीटी के माध्यम से श्री अन्न के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय श्री फूलाराम ने पीपीटी के माध्यम से फार्म रजिस्ट्री की जानकारी दी।
सहायक निदेशक कृषि (वि.) पाली अशोक राजपुरोहित ने मंच संचालन करते हुए प्रशोनत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विजेतो दस कृषकों का पुरस्कार दिये गये।
कार्यशाला में उप निदेशक उद्यान डॉ. मनोज अग्रवाल, उपनिदेशक कृषि (शस्य) एटीसी सुमेरपुर कैलाश चन्द, सहायक निदेशक कृषि शंकरलाल सोलंकी एवं अन्य कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।










