*वृद्धजनों ने बाबा साहेब की जयंती पर उनका गुणानुवाद किया, प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाये*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजतरोड: अजय कुमार जोशी। संविधान निर्माता डॅा. बी.आर. अम्बेडकर की जयन्ति पर सोमवार को सवेरे वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य अम्बेडकर बस स्टेन्ड पर पहुंचे । इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॅा. वासुदेव सांखला ने कहा कि देश में बन्धुत्व समानता स्वतंत्रता से जीवन जीने का अधिकार दिलाने वाले वंचितों के मसीहा संविधान शिल्पी बाबा साहेब के गुणों व कार्यों का वर्णन शब्दातीत है, वह महामानव है । सचिव अशोक जांगला ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब ने शिक्षित होने पर बल दिया वह सही माने में *सिंबल ॲाफ नॅालेज* है । सह सचिव हेमाराम सोलंकी दाऊदयाल व्यास पूरणमल सोनी सुरेश पोरवाल नेमीचंद पावेचा सभी ने पुष्पहार पहनाकर बाबा साहेब को स्मरणांजलि दी ।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें