*भाजपा ने समरसता पर्व के रूप में मनाई बाबा साहेब की जयंती*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: भारतीय जनता पार्टी सोजत मंडल में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वी जन्म जयंती को समरसता पर्व के रूप में मनाया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मूर्ति की साफ सफाई एवं द्वीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब के रूप मे एक दिव्य ज्योति का जन्म हुआ जिसने पूरे देश में समानता,समरसता एवं सामाजिक भेदभाव को मिटाने तथा दलित एवं पिछड़ों के जीवन को बदलने की अलख जगाई बाबा साहेब ने सभी से शिक्षित होने व अपने अधिकारो एवं हितों के लिए संघर्ष करने तथा संगठित रहने का संदेश दिया, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कीर्ति तंवर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख छ कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम बाबा साहेब की जयंती को समारोह पूर्वक मनाना है उन्होंने बताया की बाबा साहेब ने दलितों पिछड़ों के जीवन को संविधान के माध्यम से मजबूती प्रदान की साथ ही प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मंडल में प्रियेक बूथ पर बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को मनाया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहेब का नाम रहेगा के गगन भेदी नारे लगाए जिससे बाबा साहेब के अनुयायियों में जोश भर दिया इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम महामंत्री हीरालाल कांठेर पूर्व मंडल अध्यक्ष नरपतराज सोलंकी अतिथि केसाराम माहेश प्रभुलाल रांगीं कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक नरपत सिंह सोढा मंडल संयोजक मदन भाई मोदी महेंद्र टांक दीपिका शर्मा रमेश कुमार गहलोत राकेश खींची धीरज नगोरा डॉ महेश सोनी नरपत सिंह राव ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश देवड़ा चाड़वास मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित राकेश पंवार राजेश अग्रवाल मोहमद साजिद श्याम सिंह चौहान रमेश कुमार देवड़ा कैलाश दिलीप व्यास हीरालाल सांखला सोहनलाल मौर्य जवरीलाल बोराणा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें