सोजत रोड । वरिष्ठ नागरिक समिति सोजतरोड द्वारा नगर के गणेश मंदिर में रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ में आठवें दिन लंकाकांड की चौपाइयों का वाचन किया गया । कथा का प्रारंभ करते हुए कमला चौधरी, रामू सोनी, शकुन्तला जांगला व कमला योगी ने राम सेना का सेतुबंध कर लंका में प्रवेश, रामदूत अंगद का रावण दरबार में युद्ध रोकने का अंतिम प्रयास व युद्ध की भयावहता का चौपाइयों के माध्यम से वर्णन किया। लंकाकांड में महिला दल की सदस्या सुमित्रा शर्मा, रेनू शर्मा दीपा व्यास व राधा माहेश्वरी ने रावण-वध कर पुष्पक विमान से अवध में राम के आगमन की भजन गाओ रे बधाई रघुनाथ आयें है से हर्ष संग नाचते हुए बधाईयां गाई । ढोलक-मंजीरे पर करण सिंह, मान शर्मा, मनीष बग्गा व इंद्रा प्रजापति ने संगत की । आचार्य गोपाल शास्त्री व पं. चंद्रप्रकाश शर्मा ने सरिता-श्रीगोपाल अग्रवाल, जया, मीना संग बधाइयां बांटते हुए पूजा-अर्चना की । रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ के अंतिम दिन राम-राज्याभिषेक से कथा प्रारम्भ होगी । आज की कथा में सुंदरकांड मंडल के कान सिंह राठौड़, बच्छराज माहेश्वरी, दाऊदयाल व्यास, मघराज चौधरी, हेमलता माहेश्वरी, चम्पा जांगिड़, रंजना मोदी, सरिता शर्मा, निशा शर्मा सहित श्रद्धालु भक्तवृन्द उपस्थित रहे ।











