सोजत। पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधी समाज सोजत सिटी के चुनाव गुरुवार को झूलेलाल मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी अशोक मूलचंदानी एवं दिलीप मुलानी की देखरेख में मतदान के पश्चात मतगणना की गई, जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए।
मुखी साहब पद के लिए हुए चुनाव में राजकुमार पुरुषवाणी को 16 मत जबकि दयाल दास पुरुषवाणी को 23 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 7 मतों के अंतर से दयाल दास पुरुषवाणी को मुखी साहब पद के लिए विजयी घोषित किया गया।
वहीं बाबा साहब पद के चुनाव में सुंदरदास आडवाणी को 24 मत एवं राजेश लखानी को 15 मत प्राप्त हुए। 9 मतों के अंतर से सुंदरदास आडवाणी को बाबा साहब पद का विजेता घोषित किया गया।
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद सिंधी समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
✍️न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी ।










