*चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु सफल HPV वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन सामाजिक सरोकारों में समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही प्रमुख*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: 25 दिसंबर 2025, गुरुवार 

सोजत। बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (CGIF) के तत्वावधान में डीडी गार्डन, सोजत में बुधवार को आयोजित HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में बालिकाएं लाभान्वित हुईं।
इस अवसर पर समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) के प्रांतीय अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर को उनके समाज सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रामस्वरूप भटनागर जी के नेतृत्व में SKFI सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है और इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहाल कंवर थीं। आयोजन का सफल संचालन चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत के दिशा-निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम को श्रीमती मंजू लखावत एवं सुश्री निधि लखावत के अथक प्रयासों से संभव बनाया गया।
CGIF के एमडी राजा भाई रुडाच ने कहा, “स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। बालिकाओं का स्वास्थ्य संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। HPV वैक्सीनेशन शिविर बालिकाओं को गंभीर बीमारियों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
सीजनल उपाध्यक्ष गंभीर दान ने कहा, “सामाजिक सरोकारों को सफल बनाने के लिए संगठित प्रयास आवश्यक हैं।” मनु भाई गढ़वी ने भी CGIF के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की।
इस शिविर में उन बालिकाओं को तीसरी डोज दी गई, जिनकी पहली और दूसरी डोज पहले ही दी जा चुकी थीं। स्थानीय चिकित्सक पुष्पेन्द्र सिंह एवं नर्सों ने वैक्सीनेशन में सक्रिय भूमिका निभाई। बालिकाओं के लिए अल्पाहार और भोजन की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और करणी माता की आरती से हुआ। इस दौरान स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
CGIF के एमडी राजा भाई रुडाच ने बताया कि ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत को उनके समर्पित कार्यों के लिए चारण रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, सोसियो जी ने सामूहिक विवाह आयोजन की भी योजना साझा की, जो चारण समाज के लिए एक बड़ा कदम होगा।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) के प्रांतीय अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर का सम्मान इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। उन्होंने समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत रहने का संकल्प दोहराया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें