*भव्य सेमिनार में योग और स्वास्थ्य पर गहन चर्चा, विद्यार्थियों ने सीखा सीपीआर*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

योग के महत्व और आधुनिक जीवनशैली में इसके अनुप्रयोग पर केंद्रित एक भव्य सेमिनार का आयोजन वी सोच कॉलेज सियाट में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जहाँ विशेषज्ञों ने योग, संतुलित आहार और आपातकालीन स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

योग का आधुनिक महत्व और कॉर्पोरेट संस्कृति में प्रचलन-

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आरोग्य भारती संस्था के सचिव डॉ. अखिल व्यास ने विद्यार्थियों को योग विषय की सूक्ष्म जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग के आधुनिक रूप के बारे में विस्तृत चर्चा की। डॉ. व्यास ने बताया कि योग वर्तमान में न केवल सामान्य जीवन में, बल्कि कॉर्पोरेट कल्चर में भी तेज़ी से प्रचलित हो चुका है, जहाँ यह तनाव प्रबंधन और उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

संतुलित आहार और आपातकालीन जीवन रक्षक टिप्स-

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी तथा आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ. हजारीमल चौधरी थे। डॉ. चौधरी ने युवा पीढ़ी को योग के साथ-साथ संतुलित आहार-विहार और नियमित रूप से ली जाने वाली डाइट को संतुलित करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।

सबसे महत्वपूर्ण सत्र में, उन्होंने अचानक किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने की स्थिति में दी जाने वाली सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) के बारे में विस्तृत रूप से प्रैक्टिकल प्रदर्शन करके बताया। उनके इस सत्र ने विद्यार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं को शांत किया और उन्हें जीवन रक्षक कौशल से लैस किया।

योगाचार्य ने करवाए प्राणायाम के प्रकार- पाली से पधारे वयोवृद्ध योगाचार्य विजय राज सोनी ने कार्यक्रम को व्यावहारिक आयाम दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों को प्राणायाम के प्रकार,  अनुलोम-विलोम, कपालभाति और विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को स्वयं करके दिखाया और सभी से करवाया। उनके मार्गदर्शन में सभी ने योग और प्राणायाम के सही तरीकों को सीखा।

अतिथियों का सम्मान और योग डिप्लोमा की घोषणा-

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राध्यापक पंडित अजय जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ सरस्वती का पूजन करवाया। महाविद्यालय के सचिव हेरम्ब भारद्वाज और संरक्षक गोपाल लाल शास्त्री ने सभी अतिथियों का माला, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर, सचिव हेरम्ब भारद्वाज ने योग डिप्लोमा पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सेमिनार से प्रेरित होकर उसी समय पाँच विद्यार्थियों ने इस डिप्लोमा कोर्स में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रवेश सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन महाविद्यालय के विद्यार्थी  दीपक गहलोत (प्रथम सेमेस्टर) ने किया, जिससे सभी लोग आनंदित हुए। अंत में, महाविद्यालय के प्राध्यापक  मोहम्मद आसिफ ने सभी आगंतुकों को महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया और उनके अमूल्य समय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में श्याम सुंदर सोनी, अशोक गहलोत, शाहरुख खान, राजेन्द्र कुमावत, भावना बोराणा, भावना गोराणा, कुंदन सिंह गुर्जर, उगम राज, वसीम अहमद आदि सहित वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाया।

MAN MOHAN
Author: MAN MOHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें