जोधपुर। शहर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भव्य अभिनंदन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। प्रथम पूज्य भगवान गणेश के वंदन तथा माँ श्री महालक्ष्मी के चरणों में नमन के साथ प्रारंभ हुए इस गरिमामय समारोह में समाजजनों ने नवागत पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
समारोह में चिरंजीलाल दवे, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, रमेश घोष अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, कमल ठाकुर, राजेन्द्र दवे डीटीओ, ओमप्रकाश व्यास, एडवोकेट महेश ओझा (सेवानिवृत्त ऑफिस सुप्रिंटेंडेंट, पीएमजी), सेवाभावी मुकेश दवे एयरफोर्स, नरेन्द्रलाल त्रिवेदी और विक्रान्त दवे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा, संयुक्त सचिव नरेन्द्र राज बोहरा, कोषाध्यक्ष राजकुमार बोहरा तथा युवा अध्यक्ष आकाश ओझा का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में एडवोकेट महेश ओझा, मुख्य उपाध्यक्ष श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत सिटी का अभिनंदन क्लब अध्यक्ष हरिगोपाल राठी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया, वहीं रमेश घोष ने नए पदाधिकारियों को पारंपरिक साफा पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
अभिनंदन समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान पूर्व अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज की एकता, परंपरा और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला यह आयोजन अनुकरणीय है। उन्होंने कार्यक्रम के प्रवर्तकों एडवोकेट महेश ओझा, सेवाभावी मुकेश दवे, नरेन्द्रलाल त्रिवेदी और विक्रान्त दवे को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर राजेन्द्र दवे डीटीओ ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज महानगर जोधपुर और श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज शिक्षा व चिकित्सा संस्था (आरोग्य भवन) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी स्वर लहर 2025 — लाइव ऑर्केस्ट्रा सिंगिंग प्रोग्राम का भव्य आयोजन 25 दिसम्बर 2025 को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक मारवाड़ इंटरनेशनल ऑडिटोरियम, जोधपुर में किया जाएगा। इस मेगा आयोजन में पूरे भारत से श्रीमाली ब्राह्मण समाज के बंधु भाग लेंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम में साझा की गई।
अभिनंदन समारोह में समाजजनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी, पदाधिकारियों के सम्मान और सांस्कृतिक गरिमा ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया। यह आयोजन समाज की एकता, सहयोग और विकास की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।










