सोजत। सोजत शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत विभाग और दूरसंचार विभाग की गंभीर लापरवाही अब लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। जर्जर, झुके और टूटे खंभे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, पर विभागों ने मानो घटना का इंतज़ार कर रखा है। संवेदनशील जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री और सक्रिय स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं, जिससे नागरिकों में गहरा रोष पनप रहा है।
स्वामी विवेकानंद मार्ग: मौत का साया मंडराए बैठा:- स्थानीय जांच में सामने आया कि स्वामी विवेकानंद मार्ग पर दूरसंचार विभाग का एक खंभा कुछ दिन पहले एक वाहन की टक्कर से बुरी तरह झुक गया।
अब वह किसी भी पल गिर सकता है। पास में पशुओं के पानी का अवाला बना होने से मूक पशुओं की जान भी खतरे में है।
धोलीवाड़ी प्रवेश मार्ग:- तिरछा खंभा दुर्घटना का इंतजार कर रहा
सुनारों के घर के पास एक बिजली का पोल भारी वाहन की टक्कर से पूरी तरह तिरछा हो गया है। क्षेत्रवासियों के अनुसार— “यह खंभा किसी भी समय गिर सकता है और बड़ा हादसा निश्चित है।”
सुरेश्वर महादेव मंदिर मार्ग: श्रद्धालु दहशत में- सोजत नगर के प्रमुख तीर्थ स्थल सुरेश्वर महादेव मंदिर के प्रवेश द्वार के पास भी बिजली का खंभा बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है।
शहरभर से आने वाले श्रद्धालु लगातार जान जोखिम में डाल कर मंदिर तक पहुंच रहे हैं।

सीरवियों का बास—सबसे खतरनाक स्थिति, घरों की छतों पर से गुजर रही है भारी लाइन – सीरवियों का बास, सोजत सिटी में एक बिजली का पोल लंबे समय से झुका हुआ है और नीचे से टूटा हुआ है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार—⏬

कई बार विभाग को शिकायत की गई। ऑनलाइन शिकायतें भी की गईं,पार्षद को अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि इस टूटे पोल की हेवी लाइन के तार लोगों के मकानों की छतों के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासी दिन-रात भय में जीवन जीने को मजबूर हैं।
सब्ज़ी मंडी के पीछे वाले गेट—कोट मोहल्ला भी खतरे में –

कोट का मोहल्ला, सब्ज़ी मंडी के पिछवाड़े स्थित क्षेत्र में भी खंभों की स्थिति बेहद खराब है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के खंभों की जर्जर अवस्था के कारण कई बार चिंगारियां उड़ चुकी हैं। लोगों को आशंका है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह क्षेत्र दुर्घटनाओं का केंद्र बन सकता है
नागरिकों की चेतावनी: – “अब कार्रवाई नहीं हुई तो हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करेंगे”
स्थानीय निवासियों—धर्मेन्द्र व्यास, राजू टांक, दिनेश व्यास, लक्षित ओझा, गोपाल सिंह राठौड़, अमित राठी बन्ना जी एस मफावत,और अन्य मोहल्लेवासियों ने एक स्वर में कहा— “जब खंभे स्पष्ट रूप से खतरा बने हुए हैं, तो विभाग आखिर किस बात का इंतज़ार कर रहा है? किसी जनहानि का?”
प्रशासन से तात्कालिक कार्रवाई की अपील- निवासियों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि वाहन चालक, बच्चे, बुजुर्ग, स्थानीय निवासी, और मूक पशु सभी इन खतरनाक पोलों की जद में हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि संभावित जनहानि से पहले ही संबंधित विभागों को तुरंत पाबंद किया जाए और खंभों को बदलने या हटाने की तात्कालिक कार्रवाई की जाए।










