बाड़मेर: रामसर उपखंड क्षेत्र के खड़ीन राजस्व ग्राम मेघवालो की ढाणी में गुरुवार को गोरधन राम पुत्र नेताराम के घर शाम को अचानक आग लगने से घर पूरा जलकर खाक हो गया एक झोपड़ों और छप्पर में लगी आग ने विकराल रूप धारण क़र लिया लिया जिससे घर मैं रखा समान 5 बोरी बाजरी, 2 बोरी मुंग, 2 बोरी मोठ, गवार अनाज और घर में रखा आभूषण सहित 50 हजार रूपये व बर्तन

बिस्तर जलकर राख हो गये। आग लगने की सूचना पर रमेश मेहरा, लुम्भा राम, नेताराम, पिराराम, ताज़ाराम सहित गांव के ग्रामीणों मिलकर अपने स्तर पर आग बुझाई गयी।
पीड़ित को प्रशासन से सहायता की उम्मीद: पीड़ित के घर मे अज्ञात कारणों से लगी आग में सब कुछ जमा पूंजी जल कर नष्ट हो गयी। ग्रामीणों ने बताया की पीड़ित की घर के हालत दयनीय स्थिति में और खुद भी दिहाड़ी मजदूरी करके दिन मे पाँचों रुपये मुश्किल से कमाकर परिवार और घर का गुजारा चला रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा की आगजनी से हुए नुकसान को लेकर पीड़ित को आर्थिक रूप सहायता राशि जारी करने की मांग की ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप संबल मिले।
✍️राकेश कुमार लखारा
बाड़मेर/राजस्थान










