*बिलावास गौशाला में श्री कृष्ण भगवान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सांसद पी.पी. चौधरी होंगे विशेष अतिथि*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली/सोजत। सोजत तहसील स्थित श्री बिलावास गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री कृष्ण भगवान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 25, 26 एवं 27 नवंबर को बिलावास में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में देश-विदेश से अनेक संत, गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु भाग लेने पहुंचेंगे।

कार्यक्रम के लिए पाली सांसद पी.पी. चौधरी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिन्‍होंने अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं समिति के सचिव नरेंद्र आछा ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 नवंबर 2025 को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

नरेंद्र आछा के अनुसार बिलावास गौशाला में वर्तमान में लगभग 1400 गौवंश संरक्षित हैं और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरी गौशाला को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा गया है। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

इस अवसर पर लक्ष्मण आगलेचा, नारायण परेरिया, हीरालाल गहलोत एवं नरेंद्र आच्छा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें