सोजत। लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ प्रेस की गरिमा और सत्य की शक्ति को समर्पित वर्तमान टाइम्स न्यूज़ पोर्टल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के पावन अवसर पर अपना प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। सोजत के पालीवाल कॉम्प्लेक्स स्थित सी सोच अकैडमी के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेस सदस्यों और अनेक गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात संगोष्ठी एवं वार्ता का आयोजन हुआ। वर्तमान टाइम्स के संस्थापक श्री हेरम्ब भारद्वाज ने कहा— “एक वर्ष पूर्व राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जो साहसिक कदम उठाया गया, वह आज समाज के विश्वास का प्रतीक बन चुका है। पत्रकारिता केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई को निर्भीकता से लिखने एवं जन-हित को सर्वोच्च मानने की राह है।” वहीं संपादक श्री अजय जोशी ने कहा— “वर्तमान टाइम्स सदैव निष्पक्ष, तटस्थ एवं पारदर्शी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध रहा है और रहेगा। हम समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाने का संकल्प दोहराते हैं। आने वाले समय में हम समाचार पत्र के रूप में भी आम जनता तक और सशक्त तरीके से पहुँचेंगे।” संगोष्ठी में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा हुई। प्रेस की स्वतंत्रता, ग्रामीण पत्रकारिता, सामाजिक बदलाव में मीडिया की भूमिका तथा डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर विचार-विमर्श ने सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर कवि-गीतकार कर्मवीर सिंह राजपुरोहित ने अपनी शानदार राजस्थानी कविता —
“बन कंगूरा मलिये चढ़ जावनो सोरो घणो,
भार नमती नींव मे गढ़ जावनो दोरो घणो…”
पेश कर कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में — देवेंद्र चौधरी समाजसेवी, अशोक गहलोत, जितेंद्र गर्ग रूपवास, सुनील कुमार सीकर, गजेंद्र सिंह मफावत, एडवोकेट अविनाश गहलोत, नंदकिशोर प्रजापत, जितेंद्र बोराणा, मोहम्मद आसिफ, दिनेश गहलोत, विक्रम गर्ग रूपवास, शाहरुख खान, अरविंद कुमार, मनमोहन, दीपक कुमार, अशोक पंवार, अभिषेक गहलोत, डॉ. संदीप गहलोत, सुनील मकवाना, धर्मेंद्र गर्ग, ललित गर्ग, दुर्गेश व्यास, ओमप्रकाश सांधू, दिनेश मेवाड़ा RJ-22, विनोद लोहार, संदीप गर्ग सहित अन्य नागरिक सम्मिलित थे। अतिथियों ने कहा कि वर्तमान टाइम्स ने सत्य, पारदर्शिता और जन-सरोकार को केंद्र में रखकर पिछले एक वर्ष में जो सराहनीय कार्य किया है, वह पत्रकारिता की प्रतिष्ठा को मजबूत करता है।
सत्य की राह पर निरंतर बढ़ते कदमों के साथ वर्तमान टाइम्स टीम ने पाठकों, सहयोगियों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका अटूट विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा और शक्ति है।
—————————————–
वर्तमान टाईम्स — निर्भीक कलम, सत्य का संकल्प जय हिंद! 🇮🇳
——————————————-










