श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियम लीग (SBPL) सीजन 4 का आयोजन 28 दिसंबर को बदलापुर वेस्ट में किया जाएगा। SBPL कमेटी के अनुसार, इस बार पांच गांव पट्टी श्रीमाली ब्राह्मण समाज की कुल 9 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 7 दिसंबर को डोंबिवली में आयोजित होगी। नीलामी के लिए पांच गांव पट्टी के 150 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। सभी टीम ऑनर्स अपने घोषित कप्तान और उपकप्तान के साथ मिलकर खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। खास बात यह है कि नीलामी प्रक्रिया IPL की तर्ज पर होगी, जिसे लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह है।
अपने क्षेत्र की सामाजिक, राजनीति, धार्मिक, सामाजिक समाचार प्रकाशित करने हेतु What’s App करे।
+91 94619 39087
+91 99505 01222










