पुष्कर:पाली/सोजत। अजय कुमार जोशी। पुष्कर की पावन धरती आज उस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी जब जोधपुर के ऊर्जावान समाजसेवी महेंद्र राज बोहरा ने अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज पुष्कर संस्था के अध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त कर समाज में


नई दिशा और नई ऊर्जा का संचार किया । महेंद्र राज बोहरा एवं नरेंद्रराज बोहर की युगल जोड़ी ने जीत हासिल भारी मतों से जीत हासिल की।
पुष्कर में सुबह से ही जोश और उत्साह का माहौल था जब समाजबंधु मतदान केंद्रों पर एकता के प्रतीक बनकर पहुँचे कुल पांच सौ सत्रह मतों में से महेंद्र राज
बोहरा ने तीन सौ नब्बे मत प्राप्त किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी महेंद्र दवे को एक सौ चौबीस मत मिले और तीन मत अमान्य घोषित हुए इस प्रकार बोहरा ने दो सौ छियासठ मतों के भारी अंतर से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
यह जीत केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे श्रीमाली समाज की एकता जागरूकता और लोकतांत्रिक भावना की जीत साबित हुई पुष्कर में जब परिणाम घोषित हुए तो उत्सव का माहौल छा गया डोल नगाड़ों की थाप और फूलों की वर्षा के बीच महेंद्र बोहरा का स्वागत हुआ और जयघोष गूंज उठा समाजबंधुओं की भारी भीड़ ने पुष्कर को ऊर्जा और उमंग से भर दिया।
महेंद्र राज बोहरा ने वर्षों से समाजसेवा की मिसाल पेश की है जोधपुर में उनके नेतृत्व में शिवबाड़ी का कायाकल्प सामूहिक रुद्राभिषेक खेल महाकुंभ वैदिक शिक्षा शिविर यज्ञोपवित संस्कार और कोरोना काल में निरंतर जनसेवा जैसे कार्य हुए जिनसे समाज में नई सोच और जागरूकता आई उनके प्रयासों से शिवबाड़ी में नई रसोई और बारह दुकानों का निर्माण हुआ ब्रह्मपुरी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ और मंडोर पंचकुंड में जलाशय सफाई व वैक्सीनेशन शिविर जैसी पहलें संचालित की गईं।
अब समाज की निगाहें उनके नेतृत्व पर हैं महेंद्र बोहरा ने अपने कार्यकाल के लिए स्पष्ट दृष्टि प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे समाज की डिजिटल जनगणना संपत्ति संरक्षण महिला एवं युवती कौशल विकास शिविर युवा रोजगार मंच संयुक्त परिवार सशक्तीकरण और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जैसी योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि यह पद सम्मान नहीं बल्कि सेवा का दायित्व है जिसे वे पूरे समर्पण और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे
पुष्कर की जीत के बाद जब महेंद्र बोहरा फूलों की मालाओं से लदे मंच पर पहुँचे तो समर्थकों के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा जय श्रीमाली जय संगठन और महेंद्र बोहरा जिंदाबाद के नारों के बीच पुष्कर ने संगठन शक्ति की नई परिभाषा लिख दी ग्राम जोशी और देशभर से पहुंचे गणमान्य समाजबंधुओं ने महेंद्र बोहरा को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में श्रीमाली समाज राष्ट्रीय स्तर पर एकता सेवा और प्रगतिशीलता का नया अध्याय रचेगा। पुष्कर से इतिहास ने एक नई कहानी लिखी है जहाँ समाजसेवा संगठन और समर्पण ने मिलकर महेंद्र राज बोहरा के रूप में नेतृत्व का नया सूरज उदय किया है










